Indian Army में अब तीन साल के लिए कोई भी शामिल हो सकता हैं -
Tour Of Duty 2020
indian army में युवाओ को अधिकारियों व अन्य रेंको के रूप में तीन साल के कार्यकाल के लिए शामिल करने के लिए प्रस्ताव पर विचार कर रही हैं |
इच्छुक अभ्यर्थी tour of duty आयु सीमा,पात्रता,वेतन विवरण के बारे में अधिकारिक अधिसूचना www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं |
इंडियन आर्मी TOUR OF DUTY 2020 इस प्रस्ताव में उन युवाओ को लाभ होगा जो वर्दी पहनकर देश की सेवा करना चाहते हैं और सैन्य पेशे की जूनून को पूरा करना चाहते हैं |
TOUR OF DUTY के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले अपने ऑनलाइन आवेदन फिल उप करवा सकते हैं |
आगामी नवीन जानकारी के लिए लगातार हमारे साथ बने रहे |
Tour Of Duty योजना के तहत कार्य :
भारतीय सेना जवानो और ऑफिसर को तीन के कार्यकाल के लिए अभियर्थियो को शामिल करने के लिए विचार कर रही हैं |
Tour Of Duty योजना में ,शुरू में जवानो के लगभग 1000 और ऑफिसर के लगभग 100 के साथ भर्ती शुरू की जाएगी |
यदि कोई अधिकारी और सैनिक युद्द ,में कोई क्षति पहुचती है तो उसके परिवार को पूरा लाभ मिलेगा |
Tour Of Duty में शामिल होने के लिए पात्रता :
1. General Duty : 10th pass
2.Officers : Graduated
Tour Of Duty मे शामिल होने के लिए आयु सीमा :
1. GD के लिए : 17 to 21
2. अधिकारियो के लिए 21 to 34
Tour Of Duty में शामिल होने वाले जवानों का वेतन :
1.GD के जवानों के लिए 25,000 to 35,000
2. अधिकारियो के लिए 60.000 to 70,000
Tour Of Duty में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक चरण :
अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया पहले की भांति की रहेगी जिसमे Physical ,medical,written सभी प्रक्रियाओ से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ेगा |
Tour Of Duty में शामिल हुए अभियर्थियो का तीन साल के बाद केरियर :
इस योजना के तहत सेना में शामिल हुए अभियर्थियो को तीन साल के बाद देश की बड़ी - बड़ी कंपनियों में जाने का मौका मिलेगा |
महिंद्रा ग्रुप of कंपनी ने देश के युवाओं के साथ वादा किया हैं कि वो अपनी कंपनी में सर्वप्रथम उन्ही युवाओं को मौका देंगे जो Tour Of Duty के तहत सेना में शामिल होकर आयेंगे |



0 Comments