Education Department
Pre. M.ed /Pre.B.ed Entrance Exam 2020
Sports board
Pre. M.P.Ed. /Pre. B.P.Ed Entrance Exam 2020
अधिसुचन संख्या 01/2020 के तहत
राजस्थान राज्य में स्थित विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों /संस्थानों में सत्र 2020-21 -के लिए द्वि वर्षीय एम.एड ,एम पी. एड ,बी.पी.एड पाठ्यक्रम एवं तीन वर्षीय इंटिग्रेटेड बी.एड - एम.एड पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु राज्य सरकार एवं एन.सी.टी,ई के नियमानुसार 23 अगस्त 2020 रविवार ,दोपहर 2.00 से 3.30/5.00बजे तक होने वाली उपरोक्त पाठ्यक्रमो (सिवाय बी.पी.एड के ) की प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए अभियर्थियो से ऑनलाइन आवेदन पत्र 04 जून ,2020 से 15 जुलाई 2020 तक आमंत्रित किये जाते हैं |
पात्रता :
एम.एड ,एम.पी.एड ,बी.पी.एड एवं बी .एड -एम.एड पाठ्यक्रमो के प्रवेश हेतु राजस्थान सरकार व एन.सी.टी,ई द्वारा निर्धारित अर्हताये के अनुसार प्रवेश होगा एवं एम.पी.एड व बी.पी.एड पाठ्यक्रमो में प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परिक्षण भी उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं | ऑनलाइन उपलब्ध कराई गई उपर्युक्त प्रवेश परीक्षा की दिशा निर्देशिका में उल्लिखित न्यूनतम अर्हता की पूर्ति करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र हैं |
आरक्षण -
राजस्थान सरकार के नियमो एवं निर्देशानुसार आरक्षण लागू होगा |
परीक्षा शुल्क
M.ED & B.ED -M.ED - 500
B.P.ED & M.P.ED - 700
अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन गेटवे के माध्यम से DEBIT CARD ,CREDIT CARD / NET BANKING से कर सकेंगे तथा सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन के पश्चात् अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी प्रिंट कर सकते हैं | परीक्षा शुल्क इन्ही माध्यम से स्वीकार होगा |
आवेदक निम्न वेबसाईट से अपना आवेदन कर सकते हैं -
M.ED www.pmet2020.com
B.ED-M.ED www.pbmet.2020.com
B.P.ED www.pbped2020.com
M.P.ED. www.pmped2020.com
सुचना उपयोगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरुर SHARE करे |
नवीनतम अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे |

0 Comments