परीक्षार्थियों के लिए खुश खबरी
रोडवेज बसों में परीक्षार्थी अब निशुल्क यात्रा कर सकेंगे राजस्थान सरकार के द्वारा यह बेरोजगारों के लिए बहुत बड़ा कदम है जिससे परीक्षार्थी बिना किराया परीक्षा स्थल तक जा सकते हैं |
राजस्थान रोडवेज में परीक्षार्थी अब निशुल्क यात्रा कर सकेंगे
👉 इसके लिए उन्हें अपना प्रवेश पत्र और एक फोटो युक्त आईडी कार्ड दिखाना होगा |
साधारण और दुर्तगामी बसों में राज्य के अन्दर मिलेगी यह सुविधा परीक्षा से एक दिन पहले और परीक्षा के अगले दिन तक निवास से परीक्षा स्थल तक आने जाने की मिलेगी सुविधा प्रवेश पत्र दिखने के साथ ही फोटो युक्त आईडी कार्ड रखना होगा अनिवार्य रोडवेज सीएमडी राजेश्वर सिंह ने जारी किये आदेश |
हमारे Whatsapp Group में शामिल होने के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे |
घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के लिए संपर्क करे |
श्याम ऑनलाइन सर्विसेज & ई मित्रा
मंडावा मोड , झुंझुनू
7891911358 , 8740904216

0 Comments