RAJASTHAN HOMEGUARD RECRUITMENT 2020 .
राजस्थान गृह रक्षा (होम गार्ड) विभाग ने होम गार्ड स्वयं सेवको के लिए 2500 पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं |
पूर्व में 4 मार्च 2020 को विस्तृत विज्ञप्ति जारी की गयी थी COVID 19 के कारण इन आवेदन पत्रों पर रोक लगा दी गई थी अब संशोधित विज्ञप्ति जारी कर आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं |
आवेदन 10.06.2020 से दिनांक 09.07.2020 रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाइन भरे जा सकते हैं |
होम गार्ड के लिए आवेदन प्रकिया ,परीक्षा शुल्क, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा ,शारीरिक दक्षता,रिक्त पद,वेतन ,चयन प्रक्रिया से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी निचे पढ़े |
आवेदन प्रक्रिया :
अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र ई मित्रा के माध्यम से अप्लाई करवा सकते हैं ,साथ आवेदक स्वयं भी अपनी SSO के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं | आवेदक अपना हाल ही का फोटो ग्राफ अपलोड करे वो भी दिनांक सहित |
एक से अधिक आवेदन करने पर अभ्यर्थी को आवेदन प्रकिया से वंचित भी किया जा सकता हैं |
परीक्षा शुल्क :
GEN/OBC CANDIDATE 200 रूपये
SC/ST/EWS/M.BC CANDIDATE : 175 रूपये
शेक्षणिक योग्यता :
होम गार्ड के लिए आवेदन करने केलिए 8 वी पास होना जरूरी हैं |
आयु सीमा
आवेदक की आयु 01.04.2020 को 18 से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए या आवेदक का जन्म 01.04.2002 के बाद तथा 02.04.1985 के पहले नही होना चाहिए |
शारीरिक दक्षता :
सामान्य क्षेत्र के लिए :
पुरुष महिला
न्यूनतम उचाई 168 CM 152 CM
वजन NILL 47.5 KG
सीना बिना फुलाए 81 CM (महिलाओ के लिए लागू नही )
फुलाने पर 86 CM महिलाओ के लिए लागू नही )
बारां जिले के सहरिया हेतु :
पुरुष महिला :
न्यूनतम उचाई 160 CM 145 CM
सीना बिना फुलाए 74 CM (महिलाओ के लिए लागू नही )
फुलाने पर 79 CM (महिलाओ के लिए लागु नही )
वजन लागू नही 43 KG
रिक्त पद :
होम गार्ड के 2500 रिक्त पदों का वर्गीकरण निम्न प्रकार किया गया है -
चयन प्रक्रिया :
चयन प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी विभाग की वेब साईट पर देख सकते हैं जिसका लिंक में यहा मिउल जायेगा |
वेतन : वर्तमान में 693 रूपये प्रति दिवस होम गार्ड के तौर पर नियुक्त होने पर एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को 590 रूपये प्रति दिवस के डे होते हैं |
जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे |
आगामी नवीनतम जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ |
आवेदन करने के लिए सम्पर्क करे -----
SHYAM EMITRA & ROJGAR CENTER
MANDAWA MOD,JHUNJHUNU
7891911358,8740904216






2 Comments
HELPFULL NEWS
ReplyDeletethanks
Delete